Himachal Tonite

Go Beyond News

कोकसर से लोसर, लोसर से चंद्रताल मार्ग आगामी आदेशों तक बंद

1 min read

 

बर्फबारी और भारी बारिश के कारण यात्रा करने में परहेज करें यात्री- उपायुक्त

उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि लाहुल स्पिति में भारी बर्फबारी और के चलते दारचा, शिंकुला, जास्कर, कोकसर से लोसर और लोसर से चंद्रताल, कुंजुम पास मार्ग आगामी आदेशों तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं मनाली लेह मार्ग पर बारालाचा टॉप पर दो फीट बर्फ पड़ चुकी है। ऐसे में जब मौसम साफ होगा तो रास्ता खोलने में 48 घंटे लगेंगे। जिलाधीश नीरज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लाहौल स्पीति ने सभी लोगो से आग्रह किया है कि मौसम पूर्व अनुमान के अनुसार जिले में होने वाली बर्फ की आशंका को मध्यनजर रखते हुए सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वह अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों व अनावश्यक यात्रा करने से बचें और अपने अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायत प्रधान, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स व पैदल यात्रियों से निवेदन किया है कि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर 94594-61355, 01900-202509, 510, 517, 1077 टोल फ्री पर सूचित किया जा सकता है।

वही उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने जनता से अपील की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आने से परहेज करें और किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशासन के नंबरों पर संपर्क करें।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *