एचआरटीसी अधिकारी अब क्यों नही कर सकते फोन बंद जानिए
 
                Image Source Internet
 
                Image Source Internet
एचआरटीसी प्रबंध निदेशक (एमडी) ने निगम के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को अपना फोन बंद ना रखने की हिदायत देते हुए कहा है कि अगर ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही राज्य से बाहर जाने वाली बसों को सही हालत में भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि निगम की छवि धूमिल न हो।
