क्यों मजबूर 32 वर्षीय भवना देवी आर्थिक सहायता मांगने पर
1 min read
मंडी – हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत त्रयाम्बली के भनवाड़ गांव की 32 वर्षीय भवना देवी को बिस्तर पर पड़ी होने के कारण हर महीने दवाईयों के लिए सरकारी या गैरसरकारी मदद की जरूरत पड़ती है।
भवना देवी की मां ठाकरी देवी ने बताया कि उसकी बेटी 8 वर्ष की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और कुछ वर्ष पहले दौरा पड़ने पर पड़ा वो आग में गिर गई, जिस कारण उसका कमर से नीचे वाला हिस्सा और हाथ बुरी तरह से जल गए। इसके बाद भवना पूरी तरह से चलने-फिरने में असमर्थ हो गई और अब बिस्तर पर ही पड़ी हुई है।
चार वर्ष पहले ठाकरी देवी के पति का देहांत हो गया और दोनो बेटो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ठाकरी देवी ने बताया कि बेटी के उपचार के लिए वो चंडीगढ़ तक गई, लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की और अब इन्होंने सरकार और अन्य दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। यदि कोई ठाकरी देवी की मदद करना चाहे तो 7018317604 नंबर पर संपर्क साध सकता है। साथ ही ठाकरी देवीर के बैंक खाता 31710119090, IFSC कोड-HPSC0000317, ब्रांच HP State Cooperative Bank Mandi में सीधे मदद भेज सकता है।