नाखून काटने के लिए सबसे शुभ होता है कौनसे दिन, जानिए !
1 min readशिमला जन 30
नाखून भले ही मृत कोशिकाओं से बने हो पर हाथ-पैर की खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत अहम होते हैं । हर इंसान का नाखून को लेकर एक अलग नजरिया होता है किसी को लंबे लकी लेना अपनी पसंद आते हैं तो किसी को बिल्कुल छोटे केट हुए।सेहत की नजर से नाखूनों को समय-समय पर काटने और साफ-सुथरा रखने की सलाह दी जाती है और साथ ही साथ धर्म-शास्त्रों में नाखून काटने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। नाखून काटने के लिए सही दिन और दिन का कौनसा समय शुभ होता है और सप्ताह के अलग-अलग दिन में नाखून काटने से क्या अलग-अलग फल मिलता है यह जानना बहुत जरूरी है।
नाखून काटने का दिन और उसका असर
सोमवार– सोमवार का संबंध भगवान शिव, चंद्रमा और मन से होता है और सोमवार को नाखून काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है।
मंगलवार– वैसे हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन नाखून-बाल काटने की मनाही की जाती है लेकिन ये भी मान्यता है कि इस दिन नाखून काटने से कर्ज से मुक्ति भी मिलती है।
बुधवार– बुधवार के दिन नाखून काटने से धन लाभ होता है। साथ ही करियर में बुद्धिमत्ता के जरिए पैसा कमाने के योग बनते हैं।
गुरुवार– गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है। इस दिन नाखून काटने से व्यक्ति में सत्व गुण बढ़ते हैं।
शुक्रवार- शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को समर्पित है और इसका संबंध प्रेम, धन-विलासिता से है। शुक्रवार को भी नाखून काटने के लिए अच्छा दिन माना गया है और ऐसा करने से जीवन में रिश्ते मजबूत होते हैं।
शनिवार- शनिवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए, इससे कुंडली में शनि कमजोर होता है। साथ ही कई तरह के मानसिक, शारीरिक कष्ट होते हैं और धन हानि भी होती है।
रविवार- छुट्टी होने के कारण लोग नाखून-बाल काटने का काम रविवार को करते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे आत्मविश्वास कम होता है।