जानिए कैसे गाय के गोबर ने बदली युवक की क़िस्मत
मंडी, मार्च 07 : मंडी जिले के तुंगल क्षेत्र की साई पंचायत के चलोह गांव निवासी करण ने गाय के गोबर से नया स्टार्टअप शुरू किया है और साथ ही साथ वो गोबर से मूर्तियां, शोपीस, नाम पट्टिका, चप्पलें, टाइलें तथा ईंटें बना रहे हैं जो लोगो में अपनी लोकप्रियता बना रही है। अब सब चीज़ो की मांग देश के दूसरे राज्यों में भी बढ़ने लगी है।
हिमाचल सरकार जहां किसानों से गाय के गोबर को दो रुपये प्रति किलो खरीदने का बात कर रही है, वहीं करण आसपास के गांव के किसानों से पांच रुपये किलो की दर से गोबर खरीदते हैं। इससे ग्रामीणों को भी स्टार्टअप का लाभ मिल रहा है। करण ने बताया कि फिलहाल उन्होंने अपने गांव में श्री कामधेनु पंचगव्य उद्योग के नाम से छोटी इकाई स्थापित की है। यहां तैयार उत्पादों को वह डीआरडीए और खंड विकास कार्यालयों की मदद से सरस मेलों तथा दूसरे आयोजनों में प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाय के गोबर से उत्पादन करने वाला प्रदेश का यह पहला स्टार्टअप उद्योग है।