कुलदेव नारायण के मंदिर में लगी आग, प्रशासन रहा बेसुध
1 min readकिन्नौर, अप्रैल 14 – जिला किन्नौर के रूपी पंचायत के नालिंग -2 गांव में बने मंदिर में अचानक आग लग गई जिसमे कुलदेव नारायण की अधिकतर मूर्तियां रथ सहित पूरी तरह जल गईं।
जानकारी के अनुसार वीरवार रात लगभग 10 बजे रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में बने कुलदेव नारायण के मंदिर में अचानक आग लग गई। आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है।
पंचायत के प्रधान रामेश्वर नेगी ने बताया कि आग लगने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी पर सुबह 9 बजे तक कोई भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। आग को बूझाते समय कई लोग भी झुलस गए है । इसमें नरेश के हाथ और करतार नेगी की टांग आग बुझाते समय जल गई। इसमें देवता कुलदेव नारायण के चार अष्ट मूर्ति को भी खासा नुकसान हुआ है। वहीं 12 मूर्तियों सहित अन्य चांदी और सोने के समान जल गए। प्रशासन को सूचित करने के बाद भी अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचे है।
उन्होंने कहा यह आग देर रात हो लगी थी लेकिन प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर अभी तक नहीं पहुंचे है। एसडीएम भावानगर विमला वर्मा ने बताया कि रूपी गांव के नालिंग -2 में आग लगने की सूचना देर रात को मिलते ही तहसीलदार निचार चंद्र मोहन और चिकित्सक के दल को मौके पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आकलन करने के लिए निर्देश दिए हैं।