किन्नौर : नदी में मिला बिना कपड़ों के पुरुष का शव
1 min read
Image Source Internet
रिकांगपिओ, 13 अप्रैल : किन्नौर के रल्ली नामक स्थान पर सतलुज नदी के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने कहा कि रिकांगपिओ थाना को सूचना मिली थी कि रल्ली के पास सतलुज नदी में एक व्यक्ति की लाश है l
उन्होंने कहा कि अगर किसी के भी परिवार के सदस्य गुम हो गया हो तो क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में लाश की पहचान कर सकते हैं या पुलिस थाना रिकांगपिओ के दूरभाष नंबर 01786-222210 पर जानकारी ली जा सकती है l