प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर की है आम आदमी पार्टी ने घोषणाएं
लोअर बाजार और बसस्टैंड में पार्टी के प्रचार प्रसार के दौरान बोले गौरव शर्मा
आम आदमी पार्टी ने आज शिमला के बस स्टैंड और लोअर बाजार में पार्टी का प्रचार प्रसार किया और केजरीवाल की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर उनके लिए घोषणाएं की है और आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी एक बड़े विकल्प के रूप में प्रदेश में लोगों की पसंद होगी। गौरव शर्मा ने कहा की लोग महंगाई से परेशान है आज घरेलू सिलेंडर 1400 तक पहुंच गया है जो भाजपा हर घर गैस कनेक्शन और सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा करती थीं आज वो भाजपा गायब है और सभी ग्रामीण लोगों के सिलेंडर ख़ाली पड़े है, खाने की हर वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है और गरीब लोगों का जीना दुशवार हो चुका है ये सब भाजपा की देन है। आम आदमी पार्टी प्रदेश मैं लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। प्रचार में नरेंद्र ठाकुर, जेडी चौहान,विजय मटू, रवि दत्त, संदीप ठाकुर, साहिल ठाकुर, ममता चंदेल, पिंकी देवी, रमला बिजलवानी, जितेंद्र और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।