Himachal Tonite

Go Beyond News

करेरी खास स्कूल को मिडिल स्कूल से स्तरोनत करके हाई स्कूल बनाया गया

1 min read
धर्मशाला, 24 दिसंबर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चौधरी आज करेरी खास में स्कूल के उन्नयन उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची।
 करेरी खास स्कूल को मिडिल स्कूल से स्तरोनत करके हाई स्कूल बनाया गया जिसका उद्घाटन आज माननीय मंत्री द्वारा किया गया।
उनका यहां पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन, स्थानीय पंचायत, स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
स्कूल के मुख्याध्यापक संजीव ठाकुर ने माननीय मंत्री का स्वागत किया।
माननीय मंत्री ने कहा कि यहां पहुंच कर उन्होंने स्कूल के उन्नयन होने पर जो खुशी यहां के स्कूली बच्चों और स्थानीय निवासियों के चेहरे पर देखी है, वह अद्भुत है। यहां के इस स्कूल को उन्नयन करने की बहुत आवश्यकता भी थी, क्योंकि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण बच्चों को दूर पढ़ने जाना पड़ता था।
 यहां के स्थानीय निवासियों की खुशी में शामिल होकर उन्होंने कहा मैं अपने आप को आनंदित महसूस कर रही हूं। स्कूल उन्नयन के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबको समग्र और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा पर भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
माननीय मंत्री ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा कि करेरी खास का यह स्थान प्राकृतिक रूप से अद्भुत है।
 दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के मार्गदर्शन में हो रहा है उसी की कड़ी में उन्होंने बताया सली से खड़ी वेही सड़क की मरम्मत के कार्य को 3.50 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। घेरा सुकू घाट चमियाला ब्लू रोड के लिंक रोड के कार्य को लगभग 1492.63 लाख की लागत से किया जा रहा है। चडी घेरा रोड के लिए 120.00 लाख,  करेरी गांव के रोड का काम 5 लाख से हो रहा है। दरीणी मे 3 kva ट्रांसफार्मर के लिए 4 करोड़ की राशि, नाहली  से सली तक 11kv फीडर वायर के लिए 15 लाख से काम चल रहा है। करेरी खड वेही पानी योजना तथा अन्य पानी की स्कीमों के लिए भी पैसा दिया गया है जिनका काम चला हुआ है।
आज के कार्यक्रम में माननीय न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चौधरी सहित,  हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अध्यक्ष पवन कुमार, स्कूल मुख्याध्यापक संजीव ठाकुर व स्टाफ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीडीसी रोमिता देवी, प्रधान करेरी खास सुषमा देवी, उपप्रधान करतार चंद, वार्ड सदस्य, एक्स प्रधान ओम प्रकाश, एक्स प्रधान बुदी सिंह, एक्स वीडीसी श्रेष्ठा देवी, घरोह पंचायत प्रधान तिलक राज तथा अन्य सदस्य, प्रधान खड़ी वेही अर्जुन सिंह, प्रधान पलौथा निशा, प्रधान भतला ओम प्रकाश,महिला मंडल सदस्य, कार्यकर्ता और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *