जूनियर इंजीनियर भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सुपरीवाइजरी ट्रेनी सिविल) पोस्ट कोड 845 के 23 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए 23 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए 5895 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 5373 पात्र पाए गए। 13 फरवरी 2021 को हुई लिखित परीक्षा में 4053 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 76 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की।
31 अगस्त को इनकी मूल्यांकन परीक्षा ली गई। इन 76 अभ्यर्थियों में से 23 का चयन इन पदों के लिए हुआ है। चयनित अभ्यिर्थियों में रोल नंबर 845000248, 8450006647, 845000758, 845000777, 845001180, 845001785, 845002029, 845002035, 845002040, 845002206, 845002262, 845002508, 845002897, 845002997, 845003729, 845003935, 845003960, 845004192, 845004347, 845004465, 845004500, 845005161 और 845005427 का चयन हुआ है।