जोगिंदर नगर की राजकुमारी को मिला राष्ट्रपति से सम्मान

Image Source internet
मंडी, अप्रैल 07 : दिल्ली में राष्ट्रपति भवन अमृत उद्यान उत्सव में जोगिंद्रनगर में बनाए चंबा रुमाल को राष्ट्रपति से सम्मान मिला है। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय इस समारोह में देशभर की करीब दस हजार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अनूठी हस्तकलाओं की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। इसमें मंडी जिले के कुल 21 स्वयं सहायता समूहों में शामिल जोगिंद्रनगर की आजीविका स्वयं सहायता समूह की संचालिका राजकुमारी ने भी अपने घरेलू उत्पादों के साथ शिरकत की।
चंबा रुमाल 550 रुपये तक बिक रहा है। राजकुमारी मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र चलाकर दो साल से 20 महिलाओं को अनूठी हस्तकला का प्रशिक्षण दिलाया। इसके लिए उन्हें सरकार से साढ़े 22 हजार की प्रोत्साहन राशि भी मिली।