ब्ल्यू स्टार कंपनी में 80 पदों पर होंगी भर्ती, 20 अप्रैल को साक्षात्कार
1 min readनाहन, 18 अप्रैल : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत मोगीनंद स्थित निजी कंपनी ब्ल्यू स्टार में 80 रिक्त पदों की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आईटीआई नाहन में 20 अप्रैल को साक्षात्कार लिए जाएंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी, अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि COVID-19 के तहत अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें।
जिला रोजगार अधिकारी कहा क़ि रिक्तियों की पूर्ति के लिए जिला रोजगार कार्यालय, नाहन द्वारा करवाए जाने वाले कैंपस साक्षात्कार में फेशर अभ्यर्थी भी बढ़-चढ़कर भाग लें। इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान . ITI) नाहन, शिमला रोड पर पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले।