राज्य स्तर की एकल गायन प्रतियोगिता में जतिन ने हासिल किया प्रथम स्थान
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के 12वीं कक्षा के छात्र जतिन ने एकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जबकि जिला स्तर की प्रतियोगिता में भी इसी छात्र ने एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता शशि चौहान ने बताया कि पूर्ण राजस्व स्वर्ण जंयती समारोह के उपलक्ष्य पर डाइट के सौजन्य से बीते 9 नंवबर को छोटा शिमला स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई ंथी जिसमें स्कूल के विद्यार्थी जनित ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है । स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ0 अनिता पठानिया ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जतिन को बधाई दी है । कहा कि पाठशाला में बच्चों को किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उनके चहुंमुखी विकास के लिए समय समय पर अनेक कार्यक्रम करवाए जाते हैं ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा , नेतृत्व और आत्म विश्वास की भावना उत्पन्न हो । प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी 14 नंवबर को बाल दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा ।