Himachal Tonite

Go Beyond News

बाशिंग में 14 फरवरी को सजेगा 22 वां जनमंच- डाॅ. ऋचा वर्मा

1 min read

14 ग्राम पंचायतों के लोगों की सुनी जाएंगी समस्याएं

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद मंत्री डा. राजीव सैजल करेंगे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता

कुल्लू 30 जनवरी- कुल्लू जिले का 22 वां जनमंच 14 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद मंत्री डा. राजीव सैजल करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने दी। मनाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस जनमंच में विभिन्न 14 ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा। इन पंचायतों में बंदरोल, जिंदौड़, बाशिंग, कोठी सारी, बसतोरी, नालहच, बनोगी, बैंची, शिरड़ , रायसन, देवगढ़, मंडलगढ़, सिलींगेह तथा हुरंग को जनमंच में कवर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले देवगढ़, मंडलगढ़, सिलींगेह तथा हुरंग ग्राम पंचायतों को जनमंच कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था । अब इन चार पंचायतों के लोगों की समस्याओं को भी 14 फरवरी, 2021 को रावमापा बाशिंग में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में सुना जाएगा तथा उनका मौके पर निराकरण किया जाएगा। जनमंच के लिए चयनित की गई ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के माध्यम से प्री जन मंच गतिविधियां 30 जनवरी से शुरू कर दी गई हैं जो कि 13 फरवरी, 2021 तक चलाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जनमंच प्रातः 10 बजे आरंभ होगा और इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी व रिकार्ड के साथ आने को कहा गया है।
डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की मुख्य विशेषता है कि इसमें संबंधित ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले प्राप्त किया जाता है। उसके उपरांत इन शिकायतों को ई. समाधान पोर्टल पर अपलोड करके संबंधित विभागों को आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें संबंधित पंचायत सचिव अथवा सहायक द्वारा सभी कार्य दिवसों में प्राप्त करके इन्हें अलग से शिकायत रजिस्टर में दर्ज करना होता है। उन्होंने कहा कि जनमंच में प्रस्तावों, मांगों, कर्मचारियों के तबादले, रोजगार प्रदान करना तथा नई परियोजनाओं की स्वीकृति जैसे मामलों को स्वीकार नहीं किया जाता है। पंचायत सचिव अथवा सहायक प्राप्त शिकायतों को हर रोज संबंधित खंड विकास अधिकारी को अग्रेषित करता है और इन्हें जनमंच पोर्टल पर खंड विकास अधिकारी द्वारा अपलोड किया जाता है।
उपायुक्त ने सभी विभागों को उनसे संबंधित शिकायतों के समाधान को लेकर अभी से तैयारियां करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *