हिमाचल प्रदेश में आपदा से भारी नुक़सान, जानी नुक़सान की नहीं हो सकती भरपाई : जयराम ठाकुर
1 min read
मृतकों को श्रद्धांजलि, शोक संतृप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात कर प्रदेश के वर्तमान हालात से अवगत करवाया
गृहमंत्री अमित शाह ने आपदा से हुई मृत्यु पर प्रकट किया शोक
नेता प्रतिपक्ष में भारी बारिश में लोगों से की ख़ुद का ध्यान रखने की अपील
शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आपदा से हुए नुक़सान पर गहरी चिंता व्यक्त की हैं। उन्होंने आपदा में असमय काल कवलित हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह आपदा इतने गहरे ज़ख़्म दे गई जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। बाक़ी चीजों की भरपाई तो हो जाएगी लेकिन जो हमारे लोगों की जान चली गई वह अत्यंत दुःखद है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें इस असहनीय दुःख में संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कई जगह अब भी लोगों के फँसे होने की सूचना है। लमैं ईश्वर से सभी फँसे हुए लोगों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से आई आपदा के बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फ़ोन पर बात की और प्रदेश की और आपदा से प्रदेश को हुए जान-माल के नुक़सान से अवगत करवाया। गृहमंत्री अमित शाह जी ने प्रदेश में आपदा के कारण हुई मृत्यु पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा दुःख की इस घड़ी में वह शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अमित शाह जी ने बताया कि आपदा में राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें भेज दी गई हैं। जो राहत और बचाव के कार्य में लगी हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत, बचाव और पुनर्वास के लिए प्रदेश की हर संभव मदद करेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार की आपदा में प्रदेश का बहुत नुक़सान हुआ है। जानी नुक़सान भी हुआ है और प्रदेश के इंट्रास्ट्रक्चर को भी अभूतपूर्व क्षति हुई है। आपदा के ज़ख़्म बहुत गहरे हैं, जिसे भरने में बहुत पैसा भी लगेगा और समय भी।
भारी बारिश में लोगों से की ख़ुद का ध्यान रखने की अपील
मेरे प्यारे प्रदेश वासियों आपदा का यह अवसर भी बीत जाएगा। आप सभी धैर्य बनाए रखिए। नदी नाले उफान पर हैं, उनके पास न जाए।अनावश्यक यात्राओं से बचे। अपने घर पर रहें। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे।