एचपीएससी निलम्बित करने पर जयराम ने आपत्ति जताई
1 min read
शिमला, 28 दिसम्बर – हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार के राज्य कर्मचारी चयन आयोग निलम्बत करने के फैसले को गलत ठहराया है।
मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति के लिए चयन समिति का सदस्य होने के नाते श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविदंर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर राज्य सरकार के तीन कामों पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यदि पेपर लीक का मामला है, तो सरकार को जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये लेकिन आयोग को निलम्बत कर भर्ती प्रक्रियाओं को रोकना सही नहीं है। राज्य सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान मंत्रिमंडल के फैसले और जनता की मांग के आधार पर खोले गए कार्यालयों को बंद करना भी अनुचित फैसला है तथा राज्य सरकार को इस पर भी पुनर्विचार करना चाहिए।