सिपेट बद्दी में आई.टी.आई. के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के ‘कौशल उन्नयन’ कार्यक्रम का शुभारंभ
बद्दी स्थित भारत सरकार की संस्था केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) द्वारा कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिपेट बद्दी में तकनीकी शिक्षा विभाग, द्वारा 06 दिवसीय ‘कौशल उन्नयन’ कार्यक्रम आज से शुरू हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के 20 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों एवं ग्रुप अनुदेशकों को डिजाइन एवं टूल रूम से सबंधित औद्योगिक इकाइयों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा, दून इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक जे.जी. गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।