Himachal Tonite

Go Beyond News

आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद हेतु साक्षात्कार 5 मार्च को

1 min read

इच्छुक पात्र उम्मीदवार 2 मार्च तक बाल विकास परियोजना कार्यालय कुल्लू में जमा करवा सकते हैं अपने आवेदन पत्र

कुल्लू 12 फरवरी – बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना कुल्लू के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनोगी के आंगनवाड़ी केन्द्र बनोगी, ग्राम पंचायत चोपारसा के आंगनवाड़ी केन्द्र अगला ग्रामंग-2, ग्राम पंचायत भल्याणीं के आंगनवाड़ी केन्द्र मडघन में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद हेतु साक्षात्कार 5 मार्च, 2021 को प्रात 11 बजे उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कुल्लू के कार्यालय में लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए उम्मीदवार सम्बंधित आंगनवाड़ी केन्द्रों के सर्वे क्षेत्र से होना अनिवार्य है। आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतु आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। आठवीं पास उम्मीदवार उपलब्ध न होन े पर पांचवीं पास उम्मीदवार भी पात्र होंगे। आय सीमा 35 हजार रूपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रार्थी की आयु 5 मार्च, 2021 को 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रार्थी के घर से कोई भी सदस्य सरकारी व अर्ध सरकारी नौकरेी में न हो। यदि प्रार्थी के ेपरिवार का खाता अलग किया गया है तो यह पंचायती राज अधिनियम के तहत 1 जनवरी, 2021 से पहले अलग हुआ हो तथा इस संदर्भ में सचिव ग्राम पंचायत द्वारा यह स्पष्ट तौर पर लिखा गया हो कि परिवार का खाता कब अलग किया गया है। परिवार रजिस्टर की प्रति संलग्न करनी अनिवार्य है। प्रार्थी की विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक होन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा।

उन्होंने बताया कि यदि प्रार्थी के परिवार में बिना किसी लड़के के पैदा हुए दो लड़कियां पैदा हुई हैं तो इस संदर्भ में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 2 मार्च, 2021 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कुल्लू में अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। यद्यपि उपरोक्त साक्षात्कार वाॅक-इन आधार पर लिए जाएंगे तथा पात्र उम्मीदवार साक्षात्कार वाले दिन भी अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित उक्त साक्षात्काकर में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु  बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-223610 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *