Himachal Tonite

Go Beyond News

196 पदों के लिए साक्षात्कार 01 जून को

1 min read

मैसर्ज़ कोसमो फैराईटस प्राईवेट लिमिटेड, मैसजऱ् शिवालिक एग्रो प्रोडक्टस प्राईवेट लिमिटेड परवाणु, मैसजऱ् शिवाथेने लिनोपैक परवाणु, मैसजऱ् मिलीनियम इलैक्टॉनिक परवाणू, आर.एस पॉलीमर्ज परवाणु, मैसजऱ् ग्रराईडवेल नोरटन लिमिटेड, बरोटीवाला तथा मैसजऱ् माईक्रोटेक बालाजी पॉवरट्रानिकस प्राईवेट लिमिटेड परवाणु में विभिन्न प्रकार के 196 पद पर भर्ती की जा रही है। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि इन 196 पदों के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा कैंपस इंटरव्यू प्रथम जून, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सनावर (कसौली) में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाणपत्रों राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सनावर (कसौली) में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 94188-18977, 70180-23273 तथा 70181-14170 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *