Himachal Tonite

Go Beyond News

हमीरपुर में नर्सों के 100 और एसोसिएट के 250 पदों के लिए साक्षात्कार 21 को

1 min read

हमीरपुर 16 दिसंबर। नालागढ़ की प्रसिद्ध कंपनी मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड और अपोलो होम केयर दिल्ली 21 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 350 पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूदन ने बताया कि मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड नालागढ़ में एसोसिएशट के 250 पद भरे जाएंगे। आठवीं से बारहवीं पास युवा इन पदों के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को 13,586 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
सुधा सूद ने बताया कि अपोलो होम केयर में नर्सों के 100 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी के पास नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार से 36 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है। यदि किसी उम्मीदवार को उसके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के साथ 21 दिसंबर को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 या मोबाइल नंबर 85913-45920 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *