Himachal Tonite

Go Beyond News

इच्छुक महिला अभ्यर्थी टूर डिजाइनर के पद के लिए 5 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

1 min read

कुल्लू 02 फरवरी –  जिला रोजगार अधिकारी  कुल्लू मनोरमा देवी ने सूचित किया है कि निजी क्षेत्र मै0 एसिया ट्रिप हाॅलीडे शास्त्रीनगर कुल्लू में जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू द्वारा टूर डिजाइनर के 45 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए पात्र तथा इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना रज्यूम वैबसाईट लचानससन/हउंपसण्बवउ या सीधे तौर पर जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में 5 फरवरी, 2021 को सायं 5 बजे तक या इससे पहले प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या स्नातक गुड कम्यूनिकेशन स्किलस के साथ होनी अनिवार्य है। प्रशिक्षण के दौरान दो महीने तक वेतन के रूप में 4 हजार रूपए दिए जाएंगे तथा प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद 7 हजार रूपए वेतन तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *