Himachal Tonite

Go Beyond News

सोलन पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय प्रतियोगिता को आयोजन

1 min read

सोलन पब्लिक स्कूल ने 4 अगस्त 2023 को अंतर विद्यालय प्रतियोगिता को
आयोजन किया। इस उपल्रक्ष्य पर सोलन ज़िला के लगभग 22 विद्यालयों के 300 छात्रों ने सुर-संगम, क्रिएटिव स्पार्क , ग्रेट डिबेटर, डनेस्टी ऑफ डांस,फैशन फिस्टा जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

सुर-संगम मैं एकल गायन प्रतियोगिता मैं पहला स्थान डी.ए.वी स्कूल कण्डाघाट,दूसरा स्थान चिनमय विद्यालय , तीसरा स्थान दगशाई पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। समूह गायन प्रतियोगिता मैं जूनियर वर्ग में पहला स्थान सोलन पब्लिक स्कूल ने अपना नाम किया।समूह गायन प्रतियोगिता मैं सीनियर वर्ग में
पहला स्थान गीता आदर्श स्कूल ,दूसरा स्थान ,तीसरा स्थान दगशाई पब्लिक स्कूल ने अपने नाम किया।

डनेस्टी ऑफ डांस में एकल नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान आर्मा पब्लिक स्कूल दूसरा स्थान सोलन पब्लिक स्कूल ,तीसरा स्थान गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता मैं जूनियर वर्ग मैं पहला स्थान सोलन पब्लिक स्कूल दूसरा स्थान दगशाई पब्लिक स्कूल तीसरा स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल किया।समूह नृत्य प्रतियोगिता मैं सीनियर वर्ग मैं पहला स्थान सोलन पब्लिक स्कूल ,दूसरा स्थान दगशाई पब्लिक स्कूल ,तीसरा स्थान आर्मी पब्लिक
स्कूल ने अपने नाम किया।

क्रिएटिव स्पार्क प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पहला स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल ,दूसरा स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल ,तीसरा स्थान सोलन पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। क्रिएटिव स्पार्क प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग मैं पहला स्थान चिनमय पब्लिक स्कूल ,दूसरा स्थान बाल गुरूकुल इंटर नैशनल स्कूल ,तीसरा स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। ग्रेट डिबेटर प्रतियोगिता मैं पहला स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल ने ,दूसरा स्थान दगशाई पब्लिक स्कूल ने ,तीसरा स्थान गीता
आदर्श स्कूल ने हासिल किया।

फ़ैशन फिस्टा मैं पहला स्थान दगशाई पब्लिक स्कूल ,दूसरा स्थान गीता आदर्श स्कूल ,तीसरा स्थान गुरूकुल पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। शूट ईट प्रतियोगिता में पहला स्थान सोलन पब्लिक स्कूल ,दूसरा स्थान गुरूकुल इंटर नैशनल स्कूल ,तीसरा स्थान दगशाई पब्लिक स्कूल ने हासिल किया।
इस अवसर पर सोलन के डॉ. राजीव सेजल मुख्य अतिथि के रुप मैं शमिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दी व सराहना की। उन्होंने बच्चों को समाजिक कार्य में आगे आने के लिए प्रेरित किया।

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रीती कुमार जी ने कहा कि समन्वय प्रतियोगिता ने बहुत ही कम समय मैं अपना इतिहास रचा है, इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी मैं ज्ञान जगाने के लिए विभिन्‍न श्रेणियों के तहत की जाने वाली विभिन्‍न गतिविधियों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धी और क्षमता की भावना पैदा करना इसका मुख्य उद्देश्य है डॉ. राजीव सेजल और सोलन पब्लिक स्कूल, स्कूल की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती प्रीती कुमार ने विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया व सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धी पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी।
भविष्य में निरंतर आगे ब्रढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएँ दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *