Himachal Tonite

Go Beyond News

पंजाब सीमा पर बसे निवासियों को बिजली-पानी के कनेक्शन दिलाने को तेज़ हुई कवायद

Image Source Internet

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के जिला ऊना प्रवास के निकलने लगे सकारात्मक परिणाम
ऊना, 5 फरवरीः पंजाब राज्य की सीमा पर बसे जिला ऊना के निवासियों की समस्याओं का निवारण करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज़ कर दी है, जिससे इन परिवारों को उम्मीद की एक किरण दिखाई देने लगी है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देश पर जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करके गए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को जिला प्रशासन ने ऐसे हिमाचलवासियों की सूची तैयार कर भेज दी है, जिनकी भूमि पंजाब के राजस्व रिकॉर्ड में है। जिला ऊना के ऐसे 122 परिवार चिन्हित किए गए हैं, जो हिमाचल के स्थाई निवासी हैं, लेकिन उनकी भूमि पंजाब राज्य में है, जिसकी वजह से उन्हें कृषि के लिए पानी व बिजली के कनेक्शन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि बोनाफाइड हिमाचली होने के कारण पंजाब के विभाग इन परिवारों को बिजली व पानी के कनेक्शन नहीं देते, जबकि उनकी कृषि भूमि पंजाब के राजस्व रिकॉर्ड में है, जिसकी वजह से उन्हें हिमाचल प्रदेश की ओर से भी कनेक्शन लेने में समस्या आ रही है। इसी समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए राजस्व विभाग ने 122 परिवारों का चिन्हित कर लिया है और प्रशासन ने मामला आगामी कार्रवाई के लिए सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
राजस्व विभाग ने जिला ऊना के कुल 122 परिवारों की 1190 कनाल 15 मरले भूमि चिन्हित की है, जो पंजाब के राजस्व रिकॉर्ड हैं, लेकिन इनका मालिकाना हक हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों का है। इनमें बीनेवाल के 54 परिवार की 263 कनाल भूमि, मलूकपुर के 28 परिवारों की 376 कनाल 15 मरले भूमि, सनोली के 29 परिवारों की 495 कनाल भूमि तथा माजरा के 11 परिवारों की 56 कनाल भूमि पंजाब के राजस्व रिकॉर्ड में पाई गई है।
पंजाब सरकार से उठाएंगे मामला
इस बारे में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गंभीरता के साथ इस समस्या का हल निकालने के लिए प्रयासरत हैं। पंजाब में चुनाव उपरांत वहां के मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के साथ इस समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा और सीमावर्ती परिवारों को राहत दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देश पर ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी हाल ही में समस्या को जानने के लिए जिला ऊना के प्रवास पर आए थे, जिसके सकारात्मक परिणाम निकलकर आएंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि जय राम ठाकुर सरकार इस समस्या का समाधान निकालकर लोगों को राहत प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *