डै्रगन फू्रट की खेती करने हेतू किसानों को करें प्रेरित – राघव शर्मा
ऊना, 28 जनवरी – जिला में किसानों की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए डै्रगन फू्रट की खेती को वैकल्पिक व्यावसाय के रूप में अपनाया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के 43 किसानों द्वारा डै्रगन फू्रट की जा रही है तथा 1.72 हैक्टेयर भूमि पर 3,784 डै्रन फू्रट के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डै्रगन फू्रट के आगामी पौधा रोपण मौसम में हरोली, अंब, ऊना तथा गगरेट में भी डै्रगन फू्रट की खेती के लिए किसानों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में लगाए गए डै्रगन फू्रट के बगीचों का भ्रमण कर पौधों की कामयाबी तथा किसानों की फीड बैक लें ताकि अन्य स्थानों पर डै्रगन फू्रट की खेती के संबंध में बेहतर काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से डै्रगन फू्रट उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को डै्रगन खेती बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें तथा मनरेगा के माध्यम से किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए अनुमोदन हेतू प्रस्ताव भेजें। उन्होंने उपनिदेशक उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।