फोक मीडिया के माध्यम से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
1 min readऊना 8 फरवरी: सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा एससी एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने हेतू विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग के लिए कार्यन्वित योजनाएं, कोविड 19 संक्रमण सुरक्षा तथा नशा मुक्ति पर भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 8 से 11 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के अन्तर्गत विभाग तीन कलाजत्थांे के माध्यम से 24 कार्यक्रम जिला के एससी बाहुल आवादी वाले क्षेत्रों में आयोजित किये जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ अरूण पटियाल ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन ऊना के 6 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें बंगाणा विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत करमाली व अरलू में नटराज कलामंच, गगरेट के घनारी व नंगल जरियालां में आरके कलामंच तथा ऊना के लमलेहड़ा और सासन में पूर्वी कलामंच के कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।
इस दौरान कलाकारों ने एक नाटक का मंचन कर बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग का एक धारा में लाने और छूआछूत जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अंतर जातीय विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत सामान्य जाति के युवक/युवती को अनुसूचित जाति की युवती/युवक से विवाह करने पर पचास हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रुप मे दी जाती है।
उन्होंने बताया कि गृह अनुदान योजना के अन्तर्गत एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अलावा अतिरिक्त अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन और विधवा, एकल नारी/बेसहारा महिलाओं जिनकी वार्षिक आय 35000/- रू0 से कम हो तथा जिनके नाम राजस्व रिकोर्ड में मकान बनाने हेतु भूमि उपलब्ध हो और जिनके पास मकान न हो, को मकान निर्माण हेतु 1,30,000/- तथा मुरम्मत हेतु 25,000/-रू0 का अनुदान दिया जाता है।