मंडी जिला में औद्योगिक इकाइयों ने ‘सीएसआर’ में ऑक्सीजन बैंक के लिए दिए स्वास्थ्य उपकरण
मंडी, 22 मई –कोरोना के संकटकाल में बहुत सी संस्थाएं अपनी अपनी तरह से मदद के हाथ बढ़ाने और मिलकर इस संकट से पार पाने में सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। इस कड़ी में जिला प्रशासन को कोरोना से मुकाबले में मंडी जिला के उद्यमियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है। जिला की 13 औद्योगिक इकाइयों ने जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए बनाए ऑक्सीजन बैंक के लिए जरूरी स्वास्थ्य उपकरण प्रदान किए । उद्यमियों ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ओपी जरयाल के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल को यह सामग्री सौंपी।मैसर्ज फरमेंटा बायोटेक टकोली ने 3 ओक्सीजन कॉंसंट्रªेटर (5 लीटर), 20 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 50 पल्स ऑक्सीमीटर और 300 डिजिटल थर्मामीटर समेत अन्य स्वास्थ्य सामग्री अतिरिक्त उपायुक्त को मदद के रूप में भेंट की।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र मंडी के महाप्रबंधक ओपी जरयाल तथा उपायुक्त कार्यालय के प्लानिंग ऑफिसर देेेवेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।