इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कैंपस प्लेसमेंट २०२१
1 min readहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटक विभाग के होटल मैनेजमेंट के छात्र व् छात्राओं को आई टी सी ग्रुप ऑफ़ होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए चयनित किया है I आई टी सी के एचआर मैनेजर ने ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों का चयन किया छ महीने की इस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मैं उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा तथा इसके अलावा रहने और खाने का खर्चा भी होटल द्वारा उठाया जाएगा I विभाग के निदेशक (डाॅ॰) चंद्र मोहन पारशरा ने बताया की छात्र छात्राओं को इस आधुनिकता के दौर में होटल की बढ़ती जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है I
इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो॰ (डाॅ॰) नितिन व्यास ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि कोविड के बाद बदलते परिवेश में हाॅस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में रोजगार की नई सम्भावनाएं भी नये-नये रूप में सामने आ रही हैं। पर्यटकों के स्वास्थ्य एंव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नये स्किल्स एंव बिहेवियर पैटर्न पर जोर दिया जाना जरूरी है। प्रो॰ व्यास ने बताया कि कोविड के दौरान हाॅस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में आयी आर्थिक ठहराव अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। पर्यटन एंव यात्रा के प्रति नागरिको में बढ़ते रूझान से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे है कि आने वाले समय में हाॅस्पिटेलिटी इंडस्ट्री पुनः एक बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन करेगा।

