हिमाचल में फिर बढ़े रसोई गैस के दाम
1 min readआज सुबह ही गैस एजेंसियों की ओर से घरेलू गैस की कीमतों में 25 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, राजधानी शिमला के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अब गैस सिलेंडर पर 981.50 रूपए चुकाने होंगे। जिसमें 52.50 रुपए वितरण शुल्क शामिल है।
बतौर रिपोर्टस, बीते पंद्रह दिनों में प्रति सिलेंडर के दामों में पचास रुपए तक का इजाफा हुआ हैं। इससे पहले प्रति सिलेंडर के दाम 956 रूपए के करीब थे। वहीं, मंडी में एक सिलेंडर का दाम 960 रुपए है।
इसमें लेबर चार्जिस भी शामिल हैं। गैस एजेंसियों के इस फैसले पर मंडी में राव गैस एंजेसी के एक कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह से रेट बढ़े हैं। 25 रुपये इजाफा हुआ है।
इससे पहले, मंडी शहर में सिलेंडर 935 रुपए था। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में सिलेंडर के अलग-अलग दाम होते हैं और यह रेट कंपनी की तरफ से तय किए जाते हैं। वहीं, मात्र 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है।
बता दें कि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है। अगस्त माह में दो बार सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ था।