ऊना के 8 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल
ऊना, 27 मार्च : एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत ऊना में डीएवी स्कूल के विपरीत अंकुश कुमार के घर, संतोषगढ़ के वार्ड 9 में कुलबंत राम के घर, बहडाला के वार्ड 10 में जिया लाल के घर, जनकौर के वार्ड 3 में जनक सिंह के घर, जखेड़ा के वार्ड 6 में धर्मेंद्र कालिया के घर, समूर कलां के वार्ड 2 में निशा के घर, रामपुर के वार्ड 4 में नंदनी के घर व रायपुर सहोड़ां के 3 में नीलकांत के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।