48 लाख रुपये की लागत से निर्मित पैदल पथ का उद्घाटन
1 min readशिमला, 22 मार्च – शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के वार्ड नम्बर 17 वैमनोर में नवबहार चैक पर 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित पैदल पथ का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस पैदल पथ मार्ग के निर्माण से स्थानीय जनता के साथ-साथ काॅन्वेट आॅफ जेसस एंड मेरी स्कूल तथा सेंट बीड्स काॅलेज की छात्राओं को विशेष लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को चैड़ा करने का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा परम दायित्व है, जिसके लिए नगर निगम के चुने हुए प्रतिनिधि निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि भारी ट्रैफिक के कारण इस क्षेत्र में विशेष रूप से काॅलेज व स्कूल की छात्राओं को चलने में असुविधा उत्पन्न हो रही थी। इस पैदल मार्ग के निर्माण से ट्रैफिक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचने में सहायता मिलेगी।
वैमनोर वार्ड की पार्षद डाॅ. किमी सूद ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान अभी तक वैमनोर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य शहरी विकास मंत्री द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह स्वयं सेंट बीड्स काॅलेज की छात्रा रही हैं। यह पैदल मार्ग काॅलेज के प्रति निष्ठा का निर्वहन करते हुए निर्मित किया गया है ताकि छात्राओं को सड़क पर चलने की असुविधा न हो।