पुजारली में 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से वैक्यूम सर्किट ब्रेकर और अन्य संबंधित संयंत्रों से लैस आधुनिक 22 केवी का उद्घाटन
1 min readमाननीय ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुख राम चैधरी जी ने आज रोहडू के पुजारली में आंतरिक वैक्यूम सर्किट ब्रेकर व अन्य संबंधित संयंत्रों से संपन्न आधुनिक 22 के.वी. विद्युत नियन्त्रण उप-केन्द्र पुजारली-4 का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुख राम चैधरी ने कहा कि इस आधुनिक प्रबन्धन से 22 के0वी0 के 4 आउटगोईंग फीडर, सरोंथा, टिक्कर, देवली, कलगांव तथा एक इनकमिंग फीडर गंगटोली-पुजारली, क्षेत्र के उपभोक्त्ताओं को और अधिक सशक्त विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने में लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत आई है। विद्युत नियन्त्रण उप-केन्द्र में इस आधुनिक प्रबन्धन और केबलों के भूमिगत विस्तार हो जाने से तहसील टिक्कर और रोहडू की 14 पंचायतों के 6,544 उपभोक्त्ता लाभान्वित होंगे।
पंकज डढ़वाल जी ने कहा कि विद्युत भार बढ़ जाने के कारण नावर तथा आस-पास क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली के संकट का सामना करना पडता था।