स्वर्गीय सुनील शर्मा की यादगार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने महावीर युवक मंडल खगल द्वारा स्वर्गीय सुनील शर्मा की यादगार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। युवा शक्ति को संबोधित करते हुए नवीन शर्मा ने कहा कि खेलों को जीवन का हिस्सा बनायें क्योंकि खेलने से जहां हमारा शरीर फिट रहता है वही हमारा मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारी टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। शर्मा ने कहा कि खेलों को खेल भावना से खेला जाए ये बहुत आवश्यक है क्योंकि खेलों में हार जीत होती रहती है। नवीन शर्मा ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट के इस दौर में युवा कहीं न कही खेलो से दूर हो गया है जिससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आवाहन किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित युवाओ को कोशल विकास निगम द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत उपप्रधान भुवनेश शुक्ला, महावीर युवक मंडल खगल के आयोजक व अन्य लोग उपस्थित रहे।