Himachal Tonite

Go Beyond News

महिला वर्ग की 30 वीं राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

1 min read

शाहपुर,  5 जुलाई : आज शाहपुर आईटीआई के खेल मैदान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला वर्ग की 30 वीं राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपायुक्त काँगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने किया ।चार दिनों तक चलने वाली इस खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के लगभग 500 प्रतिभागी तथा ऑफिशियल भाग ले रहे हैं ।  इस खेल कूद प्रतियोगिता में खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी तथा बैडमिंटन स्पर्धाओं में छात्राएं अपनी अपनी टीम के साथ अपने अपने जौहर दिखायेंगी । अपने संबोधन में उपायुक्त काँगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलें , खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है । उपायुक्त ने कहा कि प्रतियोगिता को जीतना ही जरूरी नहीं अपितु उसमें भाग लेना भी अपने आप में बड़ी बात होती है ।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं । इस  अवसर पर मुख्यातिथि  को स्मृति चिन्ह, शाल तथा टोपी देकर सम्मानित किया गया ।उपायुक्त काँगड़ा डॉ जिंदल ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल-कूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया । छात्राओं ने भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया और कार्यक्रम के मुख्यातिथि को सलामी दी । इसे पूर्व उपायुक्त ने आईटीआई परिसर पौधरोपण भी किया । स्थानीय संस्थान के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा संस्थान में आने पर उनका आभार जताया । ग्रुप अनुदेशक मनोज ने चार दिनों तक चलने वाली इस खेल-कूद प्रतियोगिता बारे विस्तार से जानकारी दी तथा आये हुए मेहमानों का स्वागत किया ।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मार्च पास्ट में कुल्लू ने प्रथम,काँगड़ा ने द्वितीय तथा किन्नौर ने तृतीय स्थान हासिल किया । इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल, विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्य कीरत सोहल,चैन सिंह राणा, मनीष राणा, ललित मोहन, ग्रुप अनुदेशक मुकेश,नरेन्द्र, प्रदीप, रघुवीर , अरविंद शर्मा,आईटीआई का समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *