Himachal Tonite

Go Beyond News

जयराम ठाकुर द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कुल 143 करोड़ रुपये से अधिक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास : बिंदल

अर्की, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अर्की के प्रभारी राजीव बिंदल ने अर्की में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कुल 143 करोड़ रुपये से अधिक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जा चुके है जिसमें 66.14 करोड़ रुपये के प्राजेक्ट्स के उद्घाटन एवं 77.08 करोड़ रुपये के प्राजेक्ट्स के शिलान्यास शामिल है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशंकाल में अर्की में अद्भुत विकास हुआ है।
कोविड संकटकाल के समय इस प्रकार के कार्य करना आसान नही था पर फिर भी हमारी सरकार ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति धीमी नहीं होने दी।
इसके अतिरिक्त अर्की विधानसभा क्षेत्र में अभी तक केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ चलायी जा रही है जिसमें अभी तक कुल लाभार्थी 157541 लाभ ले रहे है, जिसके अंतर्गत कुछ प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों  आयुष्मान भारत योजना में 3987, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना में 6566 , मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना में 49850, वृद्धजन पेंशन योजना में 5115,मुख्यमंत्री रोशनी योजना में 314, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 32 ,मौसम आधारित फसल बीमा योजना में 8086, मुख्यमंत्री आवास योजना में 90, प्रधानमंत्री ग्राम ग्रामीण आवास योजना में 513, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 73, प्रधानमंत्री आवास योजना में 55, जल जीवन मिशन में 17403 एवं प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में 40069 लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सच मे जनकल्याणकारी सरकार है।
यह एक बड़ा कारण है कि जनता भाजपा के पक्ष में है उन्होंने देखा कि भाजपा किस प्रकार से धरातल पर काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *