Himachal Tonite

Go Beyond News

ऑनलाइन नौकरी के नाम पर पैसों की ठगी

1 min read

कांगड़ा : जिला में एक युवती को एक निजी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर शतिरो ने सिक्योरिटी और अन्य खर्चों के रूप में करीब 16 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में जमा करवा उसके साथ ठगी कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कांगड़ा के तहत आते गांव भड़वाल की एक युवती ने कहा कि उसकी ई-मेल आईडी पर रोजगार से संबंधित एक मेल आया था जिसमे धर्मशाला में ही एक निजी बैंक में डाटा ऑपरेटर की पोस्ट के लिए आवेदन मांगा गया था। नौकरी की आस में युवती ने आवेदन कर दिया और इसके बाद उसे फोन आया और नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए 1,000 रुपये की मांग की गई, जिसे युवती ने उनके बताए गए अकाउंट नंबर में जमा करवा दिया। इसके बाद उसके फोन पर मैसेज आया कि आईकार्ड के लिए 3,000 रुपये जमा करवाएं।

दोबारा युवती को मैसेज किया और उससे नियुक्ति पत्र हासिल करने के लिए 4000, सिक्योरिटी के लिए 5,000 और वर्दी सहित अन्य खर्चों के लिए 3,000 रुपये दोबारा से जमा करवाने को कहा। युवती ने फिर से पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद युवती को पीडीएफ फाइल के माध्यम से नियुक्ति पत्र हासिल हुआ, जिसमें उसे 15 दिसंबर को निजी बैंक में नियुक्ति के लिए कहा गया। शातिरों ने युवती को फर्जी आई कार्ड भी भेज दिया।

शातिरों ने युवती को नियुक्ति पत्र तो भेज दिया, लेकिन उसे कहां पर नियुक्ति देनी है, इस बारे में कुछ नहीं लिखा। इसके बाद जब युवती ने उनसे नियुक्ति देने के स्थान के बारे पूछा तो उसे जवाब मिला कि अभी तक पोस्ट खाली नहीं है, उसे बाद में बता दिया जाएगा। शातिरों के बार-बार टालमटोल करने के बाद युवती ने खुद से हुई ठगी बारे पुलिस थाना कांगड़ा में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को ऑनलाइन ठगी के बारे में जागरूक कर रहा है। बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस प्रकार के झांसे में न आएं। पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही किसी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे डालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *