पहले चरण में 17 मई को 1400 लोगों को दी जाएगी वैक्सीन-डाॅ. सुशील
कुल्लू, मई 15ः जिला में 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को आगामी 17 मई को की जाने वाली वैक्सीनेशन के लिए 15 मई को कोविन पोर्टल बुकिंग के लिए खोला गया। 1400 लोगों के लिए स्लाॅट बुकिंग केवल दो घण्टे में पूरी हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने बताया कि जिलाभर में अभी चार और चरणों के लिए स्लाॅट बुकिंग होनी है। लोगों से अपील की गई है कि अगले सत्र 20, 24, 27 और 31 मई को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक सत्र से दो दिन पहले पोर्टल पर बुकिंग करवाए। बेशक पंजीकरण करवाया है, लेकिन बुकिंग स्लाॅट जरूरी है। इसके बगैर स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं आ सकेंगे।
डाॅ. सुशील ने कहा कि पहले सत्र की वैक्सीनेशन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला के 14 विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीन की पहली डोज 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों को प्रदान की जाएगी।