आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज समरहिल वार्ड से कई लोगों ने पार्टी की ली सदस्यता
1 min readशिमला, मार्च 22 – आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज समरहिल वार्ड से कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने इन सभी को कार्यालय मैं सदस्यता दिलाई व इनका स्वागत व अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निगम चुनावों के लिए शिमला के सभी वार्डों मैं निरंतर सदस्यता अभियान चला रही है ताकि आगामी चुनावों मैं 41 वार्डों मैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उतारे जा सके।उन्होंने कहा कि आज विजय मटू जो कि भाजपा के कार्यकर्ता रहे है और उनके साथ मनोज भारद्वाज ,रुपाली, वासु, मोहित कुमार, दीपक रजनीश व हरीश ने समरहिल वार्ड से पार्टी का दामन थामा।संजौली से बहन ममता चंदेल जो कि समाज सेविका है और सदैव सामाजिक कार्यों मैं लगी रहती है उन्होंने भी आज पार्टी पर विश्वास जताते हुए सदस्यता ली है।पार्टी हर वार्ड मैं अपना सदस्यता अभियान चला रही है व पार्टी को मजबूत करके के लिए हर एक कार्यकता वचनबद्ध है।शिमला मैं जो नगरनिगम पानी तक नही मुहिया करवा पा रही उससे और क्या आशा की जा सकती है।पूरा शहर पानी की हाहाकार से गूंज रहा है और भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम मैं रहने का कोई हक नही है उनके मेयर को तत्काल स्तीफा देना चाहिए।गौरव शर्मा ने कहा कि भाजपा हर बार की भांति चुनावों के खत्म होते ही आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने मैं विश्वास रखती है और हमेशा चुनावों मैं झूठ का सहारा लेती है ये बात उन्होंने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाने पर सरकार को आड़े हातो लिया।भाजपा सिर्फ झूठ बोलकर वोट लेती है और चुनाव खत्म होते जी सारा चुनाव का पैसा आम जनता से इकठा करती है ये सचाई अब जनता जान चुकी है और जल्द ही भाजपा को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।आम जनता पर भोज डालना इनकी पुरानी आदत है और कहते है कि भारत बदल रहा है।
Book Discussion -“The Opium Toffee” Mirror to Contemporary Darkness