जिला बिलासपुर में मंगलवार को चिन्हित स्थानों पर होगा टीकाकरण
1 min read
Image Source Internet
बिलासपुर, 23 अगस्त- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दड़ोच ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त मंगलवार को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों का टीकाकरण जिला के चिन्हित स्थान नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंण्डूता, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र घंडीर,बड़गांव बल्ही मलेटा, औहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहड़वीं,पनौल, ऋषिकेश,कलोल, मरोतन,कपाहड़ा, बुहाड़, भेड़ी उप स्वास्थ्य केन्द्र बाला,डाहड, बैहना ब्राम्हणा, नखलेड़ा, खालसाई, बलड़ा, सुन्हाणी, गुग्गा गेहड़वीं, छत,कोटलू, मलांगन, बलोह, करलोटी, दसलेहड़ा ,घराण, नग्यार, भड़ोलीकलां, पेहड़वीं, फटोह, बैहना जटटां, धनी में होगा। बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द हटवाड़, भराड़ी, कुठेड़ा, हरलोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द दधोल, तल्याणा उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेड़, बाड़ी चैक, कोठी, बल्ह चुराणी, कशोल नस्वाल, परनाल, ननांवा, बद्वाघाट, पदयाणा, सलोह, चकराणा, त्यूणखास, दाबला में होगा।
इसके अतिरिक्त लोगों को टीकाकरण नागरिक चिकित्साल्य मारकंड,घवांडल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, एम्स कोठीपुरा बिलासपुर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंगरहटटी, परनाली, सुई सुराहड़, सोलधा, कल्लर, रानीकोटला, कन्दरौर, नांगेठाकुर, तन्बौल, माकड़ी, जगातखाना, समतैहण, बडू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्होल, राजपुरा, मंण्डी माणवा, बागी सुंगल भजुन, तरसूह, भाखड़ा, टोबा, सलोआ, सवाहण, बैहल में भी किया जाएगा। उप स्वास्थ्य केन्द्र सिहड़ा, थोडू, टेपरा, सोहरी, कोठीपुरा, कुडडी, सलणू, ग्राम पंचायत निचली भटेड़, बामटा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला विध्यात, धार टटोह, चांदपुर-1, चम्यौण, लखनु, दबट, जयोर खास, मजारी, नकराणा, मलेटा, मंण्डयाली, बीडीटीएस बरमाणा में होगा।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण होगा जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।