पंचायत प्रतिनिधि कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण- डॉ. सैजल
1 min read
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनावर में कसौली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के उपरान्त समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि, सरकार तथा लोगों के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी हैं एवं लोक कल्याण सुनिश्चित बनाने में इनका महत्व सर्वविदित है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में प्रदेश सरकार के सहयोग से सत्त एवं समावेशी विकास सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि को दलगत राजनीति से उपर उठकर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि सभी प्रतिनिधि विकास को गति प्रदान करते हुए जन समस्याओं के निवारण में सदैव तत्पर रहेंगे।
आयुष मन्त्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हिमाचल के सभी क्षेत्रों का एकसमान विकास सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कसौली एंव आस-पास के क्षेत्रों के लिए 103 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी कसौली पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। यह परियोजना क्षेत्र की पेयजल की समस्या का समुचित निवारण करेगी। कण्डा में 11 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया जा रहा है जबकि धर्मपुर में 3.50 करोड़ रुपए व्यय कर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय निर्मित किया जा रहा है।
डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय खोलकर जहां वर्षों से लम्बित मांग को पूरा किया है वहीं धर्मपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने से स्थानीय लोगों सहित पर्यटक भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में शीघ्र ही समुचित संख्या में और चिकित्सक भी तैनात किए जाएंगे।