Himachal Tonite

Go Beyond News

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में अथाह विकास किया जा रहा -राजिन्द्र गर्ग

1 min read

बिलासपुर, सितम्बर – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत घण्डालवी, पचरानी, घण्डालवी के वार्ड न. 2, भरडवान तथा कामली में लोगों की समस्याएं सुनी तथा ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में अथाह विकास करवाया है तथा लोगों के कल्याण के लिए कई नई योजनाएं शुरू की है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में क्षेत्र के विकास की गति में कोई भी कमी नहीं आई बल्कि विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत रही। सरकार विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित है। घण्डालवीं पंचायती में विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए लगभग 36 लाख रुपये खर्च किए गए है।

उन्होंने बताया कि जिला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को 5 लाख रुपये वार्षिक निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिलती हैं। परिवार के 5 सदस्यों के अलावा अगर कोई सदस्य हैं तो शेष सदस्यों का अलग से कार्ड बनेगा। योजना का मुख्य उदेश्य प्रदेश में रह रहे उन लोगों को गम्भीर से गम्भीर बिमारीयों के लिए  निःशुल्क इलाज सुविधा प्राप्त करवाना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते थे।

उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए अपेक्षित आधारभूत ढांचे का एक महत्वपूर्ण भाग है। विकास में गति लाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पचरानी-बधवीं-लदरौर सड़क के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। पचरानी घण्डालवीं से गांव बधवीं सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जा चुका है। पचरानी से बधवीं सम्पर्क मार्ग की निर्माण योजना भी स्वीकृत की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को खाना पकाते समय चुल्हे के धुएं से छुटकारा दिलाने तथा पर्यावरण संरक्षण में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत प्रदेश में 3 लाख 19 हजार महिलाओं को गैस कुनेक्शन वितरित किए गए है।

उन्होंने कहा कि समाज से नशे जैसी बुराई को दूर करने के लिए सभी लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं का नशा छुडाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे इस बुराई से खुद को दूर रखें व अन्य को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में घण्डयालवीं पंचायत में काॅलेज शुरू करने की औपचारिकताएं की जा रही है ताकि विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा घर-द्वार पर मिल सके। उन्होंने चलीण शेड के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *