गाड़ी से अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
ऊना, 27 मई : सदर थाना के तहत बहड़ाला में पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से शराब की खेप सहित दो को काबू किया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की टीम शुक्रवार रात्रि बहड़ाला में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से 45 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।
आरोपियों की पहचान मोहित राजपूत निवासी मलाहत व अश्वनी कुमार निवासी नंगल, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब रखने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।