Himachal Tonite

Go Beyond News

आईईसी विश्वविद्यालय में करवाया राज्य स्तरीय 19वीं वुशु प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read

बेहतरीन प्रदर्शन कर मंडी जिला बना ओवरऑल विजेता

 

· सांडा खेल में मंडी और  ताऊलू  में डब्ल्यूईसी मंडी टीम ने हासिल किया पहला स्थान

 

बद्दी। हिमाचल के ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में हिमाचल प्रदेश की 19वीं राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी सोलन सविंद्र कैंथ ने किया। वहीं, समापन समारोह के अवसर पर असिस्टेंट कमिशनर, स्टेट टैक्स एंड एक्साइज हिमाचल प्रदेश बीआर नेगी ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 

 

आईईसी विश्वविद्यालय की ओर से प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के 50 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक, 50 खिलाड़ियों को रजत पदक और 100 खिलाड़ियों को कांस्य पदक से नवाजा गया। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में मंडी की टीम ओवरऑल विजेता बनी। वहीं, सांडा प्रतियोगिता में पहला स्थान मंडी, दूसरा स्थान शिमला और तीसरा स्थान सोलन की टीम ने हासिल किया। ताऊलू प्रतियोगिता में पहला स्थान डब्ल्यूईसी मंडी, दूसरा स्थान मंडी जिला और तीसरा स्थान बिलासपुर की टीम ने हासिल किया।

इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. रणदीप सिंह, रजिस्ट्रार श्री विनोद कुमार, डीन अकैडेमिक अफेयर डॉ. विजय ठाकुर आदि उपस्थित रहे। वहीं, हिमाचल प्रदेश वुशु संघ के महासचिव श्री पीएन अजाद वुशु संघ सोलन के अध्यक्ष श्री जतिंदर राणा जी, प्रधान  श्री आनंद ठाकुर, महासचिव श्याम लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री हरेदव सैणी, महासचिव जिला कुल्लू के लूदर चन्द जी, महासचिव कांगड़ा श्री पवन नाग जी,  महासचिव   मंडी खेम चंद, राज्य कार्यालय सचिव रमेश कुमार राज्य कोषाध्यक्ष श्री पूर्ण चंद, श्री हेम राज जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *