आईईसी यूनिवर्सिटी और कालका शिमला रेलवे सोसायटी ने किया साइकिल रैली का सफल आयोजन
सोलन,17अप्रैल
विष्व धरोहर कालका शिमला रेलवे (केएसआर) पर रेलवे प्रशासन और कालका शिमला रेलवे सोसायटी ने आईईसी यूनिवर्सिटी के सहयोग से “विश्व विरासत दिवस” को चिह्नित करने के लिए एक साइकिल रैली के सफल आयोजन के साथ १८ अप्रैल को मनाए जाने वाले विष्व धरोहर दिवस का आगाज़ किया जिसमें ‘साइकिलवर्क्स स्पोर्ट्स क्लब, चंडीगढ़’ से 100 से अधिक साइक्लिस्ट ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस साइकिल रैली का आयोजन कालका रेलवे स्टेशन से गुम्मन (परवाणू) रेलवे स्टेशन के बीच, सुबह 7:00 से 10:00 बजे के बीच किया गया, जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रत्येक साइकिल चालक को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक साइकिल चालक को कालका शिमला रेलवे की समृद्ध विरासत से भी अवगत करवाया गया।
साइकिल रैली के बाद वृक्षारोपण किया गया। १८ अप्रैल को कालका शिमला रेलवे के कालका, बारोग, सोलन, शिमला एवं अन्य स्टेशनों और बाबा भलकु रेल संग्रहालय में आयोजन किए जायेंगे और स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आईईसी यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट ने प्रतिभागियों की खूब सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करवाते रहने की बात कही।