भा.कृ.अ.प. द्वारा एक दिवसिय “जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम“
1 min read
भा.कृ.अ.प.- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र (खाधान एव उधान), अमरताराकाटेज, शिमला के बागवानी फार्म पर “राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड” के सौजन्य से किसानों के लिये एक दिवसिय “जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम“ का आयोजन दिनांक 05.07.2023 को ढांडा फार्म शिमला, हिमाचल प्रदेश में किया गया ! इस कार्यक्रम के सम्नवयक डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक, डॉ. अरूण कुमार शुक्ला एवं डॉ. Madhu Patiyal रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ इस केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक ने डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक के साथ किया ! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. एस. के दुबे, उप-सचिव, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, शिमला रहे । डॉ. अरूण कुमार शुक्ला ने स्वागत भाषण देकर मुख्य अतिथी एवं किसानों का अभिवादन किया । डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक ने इस केंद्र के बारे में किसानों और बागवानों को अवगत करवाया तथा इस केंद्र पर चल रहे शीतोष्ण फलों तथा अनाज फसलों पर चल रहे शोध कार्यों पर प्रकाश ड़ाला ! इस केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार शुक्ला ने बागवानी फसलों विशेषतौर पर शीतोष्ण फलों के उत्पादन, नर्सरी में पौधों को तैयार करने की वैज्ञानिक विधि से अवगत करवाया तथा उनमें आने वाली बिमारियों तथा उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी ! मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. दुबे ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत करवाया । इस प्रशिक्षण दिवस में 50 से अधिक किसानों/बागवानों ने भाग लिया जिसमें कि 10% महिलायें थी ! प्रशिक्षण शिविर के अंत प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि किसानों ने अपनी समस्यायें वैज्ञानिकों तथा राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से आये हुये अधिकारियों के समक्ष रखी तथा उनकी समस्याओं का निपटान किया गया ! डॉ. जितेंद्र कुमार, तकनीकी अधिकारी ने इस कार्यक्रम का परिचालन किया तथा इस कार्यक्रम का अंत डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक एवं ढांड़ा फार्म, प्रभारी, धन्यावाद से हुआ ।