Himachal Tonite

Go Beyond News

भा.कृ.अनु.प.-राजभाषा को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन

1 min read

हिंदी चेतना मास के अंतगर्त राजभाषा को प्रोत्साहन देने हेतु इस केंद्र पर दिनांक 06.09.2022 से 19.09.2022 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया !पखवाडे के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ! इस पखवाडे का समापन्न दिनांक 19.09.2022 को इस केंद्र के ढांड़ा फार्म पर किया गया ! इस केंद्र के अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक ने मुख्य अतिथी, विशेष आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतपाल धीमान,संयुक्त सदस्य सचिव,  हि.प्र.विज्ञान,प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद, हिमाचल प्रदेश थे ! इसके अतिरिक्त डॉ. डॉ. एस.एस. रंधावा,प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी, हि.प्र.विज्ञान,प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद, हिमाचल प्रदेश, शिमला  भी विशेष आमंत्रित अतिथी थे ! इस केंद्र के महिला सदस्यों द्वारा गीत प्रस्तुती कर अतिथियों को स्वागत किया ! समापन समारोह के दौरान शब्द ज्ञान प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, वैज्ञानिक विषय पर प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्य अतिथी तथा विशेष आमंत्रित अतिथियों की मौजूदगी में करवाया गया तथा उनसे प्रतियोगिताओं के परिणाम भी तैयार करवाये गये ! प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद मुख्य अतिथी ने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया ! विशेष आमंत्रित अतिथी उपस्थित कर्मचारियों को हिंदी में कार्यों करने के महत्व बताया ! केंद्र के अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक ने भी अपने सम्बोधन में इस केंद्र पर हिंदी में हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये खुशी दर्शायी तथा और अधिक कार्य हिंदी में करने हेतु स्टाफ को प्रेरित किया ! प्रतियोगिताओं का आयोजन इस केंद्र के प्रशासनिक वर्ग से कार्यालय सहायक श्री सुनील कुमार गर्ग द्दारा करवाया गया । इसके बाद इस पखवाडे‌ के अंतगर्त आयोजित प्रतियोगिताओं (श्रुत लेख, आशुभाषण, निबंध लेखन, टिप्पण, शब्द ज्ञान, सामान्य ज्ञान तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों एबं साल भर हिंदी में कार्य करने हेतु को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया! प्रतियोगिताओं का अलग कार्यालय, ढांड़ा फार्म, टुटीकंड़ी फार्म में बैनर डिसप्ले करकर भी मनाया गया । अध्यक्ष,डॉ.कल्लोल कुमार प्रामाणिक ने मुख्य अतिथि तथा विशेष आमंत्रित अतिथी के साथ इस अबसर पर हिन्दी पैम्फलेट भी रिलीज किया । इस मौके पर ढांड़ा फार्म के प्रभारी डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक, तथा श्री संतोष वाटपाडे, वैज्ञानिक भी मौजूद थे! डॉ. जितेन्द्र कुमार तकनिकी अधिकारी ने इस समारोह का संचालन किया! डॉ. अरूण कुमार शुक्ला के धन्यावाद भाषण द्दारा इस समारोह का अंत हुआ ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने  ढांडा फार्म पर पौधारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *