पत्नी को पीटकर पति ने निगला जहर
1 min read
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले की तहसील स्थित ठियोग के तहत पड़ने वाले गांव देहा में एक दंपति के बीच झगड़ा हो गया। इतना ही नहीं झगड़े के बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उक्त शख्स की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लेकर पहुंचे। जहां उक्त शख्स उपचाराधीन है।
बताया जा रहा है कि पति ने ये कदम गुस्से में आकर उठाया है। अपने पति द्वारा उठाए गए इस कदम की शिकायत पत्नी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। जहर खाने वाले पति की पहचान मोहिंदर सिंह निवासी गांव गनेना के रूप में हुई है।
वहीं, जब पुलिस से इस मामले के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है। इस बीच बीते सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान मोहिंदर ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की इसके बाद गुस्से में आकर उसने घर में सेब के स्प्रे के लिए रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। वहीं, इस मामले पर जांच अधिकारी ने बताया की इस संबंध में केस दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।