Himachal Tonite

Go Beyond News

पति ने क्यों की बस स्टैंड पर पत्नी की पीटाई

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक वारदातों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। ताजा मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। जहां जिले के बस अड्डा परिसर में एक नव विवाहित महिला से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, महिला के साथ मारपीट करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि उसका पति बताया जा रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो महिला जैसे ही बस से उतरने लगी तो उसे एक व्यक्ति ने पीछे से जोर से धक्का दे दिया। जिस वजह से महिला नीचे गिर जाती है। महिला ने हाथ में कुछ सामान पकड़ रखा था जो जमीन पर गिर जाता है। इतना सब होने के बाद भी उक्त शख्स बाज नहीं आया और महिला को क्रूरता से पीटता रहा। जिस वजह से महिला के चेहरे से खून भी निकल आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *