पब्बर नदी में चट्टान के बीच फंसा मिला नर कंकाल
1 min read
Image Source Internet
शिमला दिसंबर 20: पुलिस थाना जुब्बल के अंतर्गत पंद्राणू के समीप काष्ठा के पास पब्बर नदी में चट्टान के बीच फंसा एक नर कंकाल बरामद हुए। ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान जगमोहन सिंह को इसकी जानकारी दी, जिस पर पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना जुब्बल पुलिस को दी।
डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने स्वयं मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। घटना की सूचना मिलते ही जुब्बल पुलिस थाना के एसएचओ चेतन चौहान पुलिस टीम के साथ तुरंत मौका पर पहुंचे तथा पब्बर नदी में चट्टान के बीच फंसे शव को बाहर निकाला।