चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर दौड़ेगी HRTC बस
1 min read
Image for indicative pupose
चंबा, 15 मई : विधायक नीरज नैय्यर ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस सेवा शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया गया था, अब इस रूट को बहाल कर दिया गया है। इस बस रूट के सुचारू होने से लोगों को विशेषकर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जाने वाले मरीजों तथा अन्य लोगों को परिवहन निगम की बस सुविधा उपलब्ध होगी।