एचपीयू में यूआईटी में जल्द शुरू होगी एमटेक और पीएचडी
1 min readहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (यूआईटी) के 21वें स्थापना दिवस पर कुलपति ने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स के छात्र-छात्राओं को 90 लाख से निर्मित तीन लैब का तोहफा दिया। साथ ही यूआईटी में एमटेक और पीएचडी शुरू करने की घोषणा भी की।
स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार मुख्यातिथि के रूप में शरीक हुए। उन्होंने तीन वर्षीय प्रगति रिपोर्ट बिट्स, विट्स न्यूजलेटर व विजन 2025 का विमोचन किया। वीसी ने निदेशक प्रो. पीएल शर्मा की संस्थान के स्तर को ऊपर उठाने और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि दो कमरों और 60 विद्यार्थियों से शुरू किए संस्थान का आज अपना भवन है, 1248 विद्यार्थी यहां से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अगले वर्ष तक यूआईटी में मिनी आडिटोरियम बनाने और एनसीसी यूनिट शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान संस्थान के 15 मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इनमें पारस, तृप्ति, पावशी, सौरव शर्मा, अर्पित कौशल शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने बद्रिका आश्रम इमर्जिंग यूथ स्कॉलरशिप योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दस मेधावियों हिमांशु चौधरी, शालिनी भट्ट, जतिन कश्यप, दिप्तांश, पारुल शर्मा, सौरव कुमार, गौरव सिंह, आयुष ठाकुर, ईशा कोहली और हर्ष शर्मा को 90-90 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की। यूआईटी के निदेशक प्रो. पीएल शर्मा ने कहा कि संस्थान में डिजिटल लाइब्रेरी, टीईक्यूआईपी की स्थापना की जाएगी।